मेरा गांव चेहरा

chehara village logo

मेरा गाँव चेहरा

श्री आज्ञा डीह बाबा

( ग्राम-चेहरा, पोस्ट-फूलपुर, जिला-वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221206 )

परिचय -

श्री काशी विश्वनाथ की पावन नगरी वाराणसी प्राचीन काल से ही देवो की भूमि रही है यद्यपि की इस भारतभूमि पर देवता भी जन्म लेने की महती इच्छा रखते है| ऐसे देवभूमि काशी के पूर्वोत्तर [जिसका अक्षांश(lattitude)25.52927413198515″N और देशांतर(longitude) 82.78433235710938 “E ] में 33 किलोमीटर दूर तथा लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 11 किलोमीटर दूर ग्राम – चेहरा ,पोस्ट व थाना फूलपुर, तहसील- पिंडरा ,जिला -वाराणसी उत्तर प्रदेश में अति प्राचीन दक्षिणमुखी श्री आज्ञा डीह बाबा तथा शायरी माता जी का सह देवस्थान है | यह पावन स्थान सड़क मार्ग लखनऊ से वाराणसी “NH 56 ” पर फूलपुर से बाबतपुर बाईपास पर दाई तरफ चेहरा-सुरही अंडरपास से कुछ कदम की दूरी पर है |
इस पवित्र स्थान एवं इनकी दैवीय शक्ति का आभास केवल ग्राम चेहरा के लोगो को ही नही,वरन सैकडों किलोमीटर दूर के गाँव के लोगो को भी है।इनके दर्शन के लिये दूर-दूर से लोग आते है और बाबा इन सबकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। बाबा के देवस्थल का परिसर अलौकिक एवं अद्भुत है।
जल ,धार , पुष्प ,फल तथा मिष्ठान एवं कढ़ाई चढ़ाने का विशेष महत्व है | कुछ लोग तोरण और घंट भी बाधते है |
यह सार्वजनिक देवस्थान सुबह सूर्योदय से सायं सूर्यास्त तक श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन हेतु सुविधाजनक रहता है|

देवस्थान का जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण

श्री अगिया वीर (डीह बाबा) सभी ग्राम-वासियों के लिए आराध्य हैं तथा सभी ग्राम-वासियों को बाबा के प्रति भरपूर आस्था है। बाबा का देवस्थान समस्त ग्राम-वासियों के लिए, गांव का मुख्य केंद्र स्थान है। ऐसा निर्णय जो समस्त ग्राम-वासियों के हित में हो, ग्राम-वासी इसी देवस्थान पर एकत्रित होकर निर्णय लेते हैं। बाबा के प्रति आस्था के साथ ही साथ, इन सभी बातों को ध्यान में रखकर देवस्थान का जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण कराया जाना आवश्यक है। सभी ग्राम-वासी श्रद्धा भाव से समय-समय पर बाबा के देवस्थान के सुंदरीकरण के लिए सहयोग करते हैं।

दान पेटी और ग्रामवासियों के द्वारा सहयोग एवं व्यय का विवरण

दान पेटी और ग्रामवासियों के द्वारा सहयोग की गयी धनराशि का उपयोग देवस्थान के जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण के काम आता है | धनराशि की पारदर्शिता के लिए सारा विवरण लिखित एवं सबके लिए उपलब्ध है |

दानकर्ता

दान पेटी और ग्रामवासियों के द्वारा सहयोग की गयी राशि

व्यय विवरण

देवस्थल के सुन्दरीकरण में किये गए व्यय का विवरण

दान करें

देवस्थान के जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण के लिए दान करें

नेतृत्वकर्ता

श्री आज्ञा डीह बाबा के देवस्थान का सुंदरीकरण मुख्यत: तीन चरणों में संपन्न हुआ है –

प्रथम चरण

बाबा के देवस्थान के सुंदरीकरण का प्रथम चरण मुख्य रूप से श्री घनश्याम यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ |

ghanshyam yadav

श्री घनश्याम यादव

द्वितीय तथा तृतीय चरण

श्री आज्ञा डीह बाबा के देवस्थान का सुंदरीकरण का द्वितीय तथा तृतीय चरण मुख्य रूप से श्री संजय यादव, श्री रविशंकर यादव (बनारसी) व श्री नरेश यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

sanjay yadav

श्री संजय यादव

ravishankar yadav

श्री रविशंकर यादव

chehara

श्री नरेश यादव

देवस्थान के जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण करने में मुख्य सहयोगी

जिन्होंने देवस्थान के जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण में मुख्य रूप से सहयोग किया, उनका विवरण यहां उपलब्ध कराया गया हैं ……